![](https://i0.wp.com/www.bandhansamachar.com/wp-content/uploads/2021/12/Capture-29.png?fit=1024%2C547&ssl=1)
चांदपुर नूरपुर रोड पर गांव हीमपुर बुजुर्ग के पास देर शाम तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मोत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया, बता दें कि नूरपुर के मौहल्ला इस्लामनगर निवासी सुल्तान, सारिक और फैजान चांदपुर आ रहा था, जैसे ही उनकी बाइक हीमपुर बुजुर्ग के पास पहुंची तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सुल्तान व सारिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार भी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही बता दें कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया, वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, युवकों की मौत से परिजनों में भी कोहराम मच गया।