
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून बनवाने के लिए जागरूकता रथ यात्रा आज धामपुर पहुंची, बता दें कि ये यात्रा 4 दिसंबर को गाजियाबाद से शुरू हुई थी, जो 28 दिसंबर को अयोध्या में जाकर समाप्त होगी, यात्रा का धामपुर पहुंचने पर अग्रवाल धर्मशाला में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय सह संयोजक ममता सहगल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश शर्मा, राष्ट्रीय सह संयोजक अंकुश गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र नीलकंठ, जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान, सदस्य मनुपाल बंसल आदि ने श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित किये, इस दौरान संरक्षक डॉ एसके राजपूत, अध्यक्ष यशवीर सिंह गीतम, संयोजक नितिन, डॉ इंद्रदेव सिंह, राघव शरण गोयल, टीकम सिंह फौजी, एड. अरूण प्रताप, सहित पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।