
नूरपुर के मौहल्ला रामनगर के सभासद राजीव जोशी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, बता दें कि चुनाव से पहले किये गये वादों को पूरा करने पर ये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, सिख समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर राजीव जोशी का जोरदार स्वागत किया, मौजूद सम्मानित गणों ने कहा कि राजीव जोशी जी ने जो भी वादे किये थे उन सभी को पूरा किया है, उनके द्वारा कराये गये कार्यों की सराहना के लिए ही उनके आज मान सम्मान दिया गया है, इस दौरान सभासद राजीव जोषी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा सिख समाज के ऋणी रहेंगे मेै हमेशा समाज की सेवा करता रहूंगा। इस दौरान सरदार अमृत सिंह, ईश्वर सिंह, सरदार भगत सिंह, संसार सिंह, उपकार सिंह, दीपक वर्मा, चौधरी तेजपाल, नरेंद्र चौहान, जरनैल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।