स्योहारा में विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा चार बेजुबान पशुओं को अपनी जान देकर उठाना पड़ा, मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव खलीलपुर का है जहां स्थानीय निवासी एक किसान अपनी चार भैंसों को लेकर जंगल जा रहा था कि तभी रास्ते में बिजली के खंभों पर झूल रहे हाईटेंशन तारों में से एक तार टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में आकर चारों पशु मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि इस हादसे में पशु मालिक की जान बाल-बाल बच गई, जो अपने पशुओं से कुछ ही दूरी पर था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया, बता दें कि चारों पशुओं के मरने से पशु मालिक पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है, पीड़ित ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।