
धामपुर के आरएसएम तिराहे से शेरकोट रोड पर गॉंव सुहागपुर के पास लोनी डिपो की एक रोडवेज बस ने एक बैलगाडी को टक्कर मार दी, जिससे पुराना धामपुर चुंगी का रहने वाला बैलगाडी चालक गोलू पुत्र कलवा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, साथ ही दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहंुची, पुलिस ने घायल बैलगाड़ी चालक को उपचार के आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया और मृतक बैलो को घटनास्थल से हटवाकर मिट्टी में दबवा दिया और मामले की जांच पड़ताल मेे जुटी है।