पहाड़ी क्षेत्रों पर लगातार हो रही बारिश से मैदानी इलाकों की गंगा नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ चल रहा है साथ ही उत्तराखंड बांध से हजारों की से पानी भी छोड़ा जा रहा है जिसके चलते जलीय जीव जंतु गंगा में देखे जा रहे हैं, जिसके तहत बिजनौर मध्य गंगा बैराज परएक घड़ियाल गंगा किनारे अपनी मस्ती में चूर रेत पर पड़ा हुआ धूप सेकता दिखाई दिया, वँहा मौजूद जब कुछ बच्चों की नजर घड़ियाल पर पड़ी तो बच्चों ने घड़ियाल से मस्ती करनी शुरू कर दी, बच्चे कभी घड़ियाल की पूंछ उठाते तो कभी उसके पास जाकर उसकी कमर पर हाथ फेरते दिखे लेकिन घड़ियाल ने किसी को हानि नही पहुंचाई, काफी देर तक बच्चो ने उसके साथ मस्ती की, बच्चों द्वारा जायदा छेड़खानी करने पर घड़ियाल वापस गंगा नदी में चला गया।