लखीमपुर खीरी मेे मृत किसानों की अस्थि कलश यात्रा बिजनौर भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में बिजनौर के गंगा बैराज पहुंची, लखीमपुर में शहीद हुए किसानों के मामले में जहां पूरे देश में किसानों में उबाल देखने को मिला था तो वहीं इस घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टोनी के बेटे आशीश मिश्रा व उसके समर्थकों पर किसानों की हत्या का आरोप लगा था, वंही भारतीय किसान यूनियन के किसानों द्वारा किसान अस्थि कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन के तहत किसान अस्थि कलश यात्रा आज बिजनौर के गंगा बैराज पर पहुंची है। इस कलश यात्रा में किसान सहित भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता दिगंबर सिंह भी मौजूद रहे, सभी किसानों ने लखीमपुर में शहीद हुए किसानों की अस्थियों का विसर्जन पूरे रीति-रिवाज के साथ गंगा बैराज घाट पर किया।