
धामपुर रोटरी क्लब धामपुर रॉयल्स के सौजन्य से निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, चिकित्सा शिविर नगीना चौराहा स्थित ऑषियन हॉस्पिटल में लगाया गया, स्वास्थ्य शिविर में डॉ0 आर0के0 वर्मा, डॉ0 अंकुर वर्मा और डॉ0 के0के0 सिंह ने लोगोे के स्वास्थ्य के परीक्षण किया, शिविर में त्वचा रोग, पेट संबंधी रोग, हड्डी व जोड़ रोग, स्त्री रोग, व बी.पी. शुगर की निशुल्क जांच की गई, इस दौरान अध्यक्ष रो. राजीव गुप्ता, सचिव रो. विवेक जैन, कोशाध्यक्ष रो. अंकुर अग्रवाल, रो. मयंक अग्रवाल, रो. अमित गुप्ता, रो. मुदित बंसल, रो. पराग अग्रवाल, रो. सुनील गुप्ता, रो. शुभम धनौरिया आदि रोटेरियंस मौजूद रहे।