
नजीबाबाद में बार संघ एसोसिएशन का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, बता दें कि चुनाव में 291 में से 287 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमेे से वसीम अहमद से 150 मत प्राप्त हुआ और नौबहार सिहं को 137 वोट मिले, वसीम अहमद को बार संघ एसोसिएशन का अध्यक्ष और 170 वोट प्राप्त कर इंतजार अहमद को महासचिव नियुक्त किया गया, शेष पदों पर सभी लोगों को निर्विरोध चुना गया, सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, चुनाव सुरेष चंद गुप्ता, रोहिताष्व सिंह अहलावत, सुल्तान अहमद, कामेंद्र सिंह, एकता अग्रवाल आदि की देख रेख में सम्पन्न हुआ|