बिजनौर के विकास भवन सभागार में समस्त डिग्री कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, पॉलीटेक्निक, आई०टी०आई०, सी०बी०एस०ई० और आई०सी०एस०ई० बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तथा डिग्री कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं निदेशक मौजूद रहे, बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी घोषणा के अन्तर्गत शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।