बिजनौर थाना कोतवाली शहर में अज्ञात दबंग छात्रों द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार अज्ञात दबंग छात्र मारपीट कर अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए, अज्ञात दबंग छात्रों द्वारा छात्र को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि छात्र की पैर की हड्डी टूट गई, मारपीट के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, स्थानीय लोगो ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटना की जानकारी ली।
वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सोतियान में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के कान से कुंडल खींच लिये और फरार हो गये, लूट की पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हेै।