जिला बिजनौर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आगामी विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में और धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा एक टीम का गठन किया जिसके तहत शिशुुपाल सिंह, भवनाथ सिंह गंगवार, लोकेंद्र सिंह और रजत कुमार की संयुक्त टीम ने शेरकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले मौहम्मद सब्बन को रामलीला ग्राउंड केे पास से गिरफ़्तार कर लिया है और आरोपी के पास से 5 लाख रूप्ये की कीमत वाले 50 ग्राम स्मैक भी बरामद की है।