
स्योहारा में टिन शेड गिरने से एक दो वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, पूरा मामला थाना क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर का है, जहां स्थानीय निवासी शहबाज़ पिछले 5 सालों से दूध की डेरी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, दो दिन से लगातार हो रही बारिश से उसके घर की छत अचानक गिर गई, जिसमें दबकर शहबाज़ की दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि शहबाज़ और उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गये, इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, और घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शहबाज़ की पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है,