स्योहारा स्थानीय मिल चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक भैस की बिजली के खम्बे की चपेट में आकर मोैत हो गई, बता दें कि थाना क्षेत्र के पीर का बाज़ार निवासी बलाग़त हुसैन बारिश के बीच अपनी भैंस को लेकर घर जा रहे थे इसी बीच मिल चौराहे से बाज़ार की तरफ खड़े खम्बे में करंट उतरने से भैंस खम्बे की चपेट में आ गई जिस कारण उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि खम्बे पर काफी समय से करंट आ रहा था जिसकी शिकायत मोहल्लेवासियों ने विद्युत विभाग से की थी पर समस्या का समाधान नही हुआ|