स्योहारा में देर शाम नूरपुर मार्ग स्थित इकड़े के पुल पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बाइक पर सवार दो लोग हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गयी, बता दें कि थाना षिवाला कला क्षेत्र निवासी पुष्पेंद्र और विशाल देर शाम बाइक द्वारा स्योहारा से नूरपुर की ओर जा रहे थे, बताया जा रहा है कि उनकी बाइक बेहद तेज़ थी, जहां इकड़े के पुल पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौेके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल युवक ने सीएचसी ले जाते वक्त दम तोड़ दिया