
जिला बिजनौर के थाना मंडावली मोहनपुर से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां जहरीला चारा खाने से दो गायों सहित तीन पशुओ की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि पशुओ को कुट्टी खिलाई गई थी जिसके बाद तीनों पशुओ ने दम तोड़ दिया, एक किसान के तीन पशुओ की मौत उसना लाखों का भी नुकसान हो गया, इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई, पुलिस ने भी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है,