पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के कई मंत्री और विधायकों के पंजाब से लखीमपुर खीरी के लिए गाड़ियों के काफिले के साथ निकले, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कई मंत्री और विधायकों को सहारनपुर जनपद की पुलिस ने बॉर्डर पर ही गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मंत्रियों को गिरफ्तारी के बाद लखीमपुर जाने की परमिशन मिली, बीती देर षाम नवजोत सिंह सिद्धू के बिजनौर से गुजरने की सूचना मिलते ही जिले का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और बेैराज पुल पर भारी पुलिस बल आलाधिकारियों के साथ मुस्तैद रहा, जिसके बाद गाड़ियों के बड़े काफिले के साथ बिजनौर की सीमा पर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच से निकलते हुए लखीमपुर की और कूच कर गए।