शेरकोट के गांव मुस्तफापुर तैय्यब में एक गाय घायल अवस्था में पड़ी मिली, जब ग्राम वासियों को इस घटना का पता लगा तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रधान और हिंदू युवा वाहिनी के नगर प्रभारी को दी, उसके बाद पशु पालक विभाग के डाक्टर को बुलाया गया, जिसने घायल गाय का उपचार किया, बताया जा रहा है कि गाय ने कोई जहरीली चीज खाली है जिस कारण वो बीमार हुई है, फिलहाल गाय का उपचार चल रहा है।