बिजनौर जिला कारागार में 3 महीने से चोरी के आरोप में विचाराधीन कैदी कामेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, परिजनों ने जिला कारागर प्रशासन पर कामेंद्र की मौत का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगायी है, हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव शादीपुरकला निवासी कामेंद्र उर्फ राजू चोरी के आरोप में 3 महीने से बिजनौर जिला कारागार में बंद था, जिसे कल शाम अचानक तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, वही कैदी की मौत की सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर जिला कारागार प्रषासन पर कामेंद्र को टॉर्चर करने का आरोप लगाया, परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले ही कामेंद्र की परिजनों से बात हुई थी, तब वह बिल्कुल ठीक था, तो देर शाम अचानक उसकी मौत कैसे हो गई, परिजनो ने बताया कि कामेंद्र की षरीर पर चोट के निशान भी है, जिसको लेकर अब परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।