यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिजनौर दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है, आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर सीएम का बिजनौर दौरा होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेना प्रशासनिक अधिकारियों ने भी षुरू कर दिया है, आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों के दौरे शुरू कर दिए है, जिसके तहत आगामी 21 सितंबर को योगी आदित्यनाथ जनपद बिजनौर के दौरे पर आ रहे है, सीएम के दौरे को लेकर जिले भर का पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सदर विधायक पति मौसम चौधरी ने स्वाहेड़़ी पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया, इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह सहित भारी पुलिस बल भी साथ रहा, साथ ही आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ स्वाहेड़ी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे, जिसको लेकर ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तेजी से तैयारियों में जुट गए हैं।