स्योहारा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की महिला की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में भी सनसनी फेैल गई, मामला थाना क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर का है जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक महिला की हत्या कर महिला को मोत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि महिला अपने घर पर अकेली रहती थी, रात में किसी वक्त बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, सुबह जब इस घटना की जानकारी गांव वालों को मिली तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो महिला का शव घर में ही खाट पर पड़ा हुआ था और जमीन पर खून भी पड़ा हुआ था, महिला की मौत किन कारणों से और क्यों हुई है, इसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है, पुलिस भी डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और महिला के षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।