जलीलपुर क्षेत्र में मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राम पंचायत जलीलपुर के ग्रामीणों ने बीडीओ को ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है ग्राम प्रधान द्वारा अपने लोगों के परिवार के सदस्यों के खातों में बिना किसी कार्य के रूप्ये डाले जा रहे है, जबकि जो लोग काम कर रहे हें उन्हेें रूप्ये नही दिये जा रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, ग्रामीणों ने मनरेगा में भ्रष्टाचार खत्म करो के नारे लगाये और बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है, साथ ही ग्रामीणों ने अन्य ग्राम पंचायतों की भी जांच कराने की मांग की है। वहीं बीडीओ संदीप कुमार ने ग्रामीणों को जांच केर कार्यवाही का आष्वासन भी दिया है।