बिजनौर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है, भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने आवास विकास बिजली घर पर धरना दिया और बिजली विभाग अवैध वसूली कर किसानों का षोशण करने का आरोप लगाया, किसानों का कहना है कि जब कोई भी किसान अपना बिजली का कनेक्षन बंद करवाने जाता है तो भी उससे रिश्वत की मांग की जाती है, साथ ही किसानों ने बिजली के तारों के कारण होने वाली मौतो पर भी रोश जताते हुए बिजली विभाग पर निषाना साधा, किसानों ने प्रशासन से अवैध वसूली के खिलाफ कार्यवाही करने और जर्जर पड़ी विद्युत लाइनों को ठीक कराने की मांग की है, इस दौरान भारी संख्या मेें भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।