
बिजनौर में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी छात्र सभा ने जिला कलेक्ट्रेट पहुचंकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मामले से अवगत कराया, कार्यकर्ताओं में स्कूल कॉलेजों द्वारा बढ़ाई गई फीस को लेकर रोष है, कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद भी स्कूल की फीस बढ़ा दी गई है जिसे कम किया जाये और पहले के जेसे ही जीरो फीस पर एडमिशन लागू किया जाये, भारी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाये, और अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।