बिजनौर में ब्राह्मण महासभा समिति द्वारा ब्राह्मण महामिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा रहे, अजय कुमार मिश्रा का ब्राहम्ण सभा के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया, कार्यक्रम में पहुंचे अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मणो की समस्या को लेकर आज इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ब्राह्मण प्रबुद्ध वर्ग में आता है और सदैव से बीजेपी के साथ रहा है। साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी, इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में ब्राह्मण सभा के सदस्य और क्षेत्र से गणमान्य लोग शामिल रहे।