धामपुर में शिवसेना की पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारी और शिव सैनिकों ने महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे द्वारा 9 सांसद बनाकर जो जीत दर्ज की गई है उसकी खुशी मनाई गई, सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल नगाड़ों की धुन पर डांस कर खुशी का इजहार किया महाराष्ट्र में उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिव सेवा को जनता का जो प्यार मिला है उससे यह साबित हो गया है कि असली शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे की ही है, जो भाजपा ने ठाकरे जी के साथ गद्दारी की थी आज वह सामने आ गई है, जो गद्दारी शिंदे गुट ने की थी उसे महाराष्ट्र की जनता ने वोटो के रूप में मुंहतोड़ जवाब दिया है वहां हमारे जो नौ सांसद बने हैं उनकी जमकर खुशी मनाई गई ,खुशी मनाने में चौधरी संजय राणा जिला प्रमुख शिवसेना, सोनम त्यागी भवानी सेवा जिला प्रमुख, आर. के .आर्य एडवोकेट मंडल प्रमुख, रविन्द्र संघर्षी प्रदेश महासचिव ,विनोद चौहान जिला महासचिव ,कांति देवी, सुखिया देवी ,सलोनी त्यागी, मनवीर यादव ,डॉक्टर सीपी सिंह, महेंद्र सिंह सिरोही ,आदेश त्यागी, आशु कुमार ,रणधीर सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, बृजमोहन प्रजापति ,राजू सैनी लवकुश, हरिओम सैनी ,राजीव कुमार ,नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे