बिजनौर में पुलिस उपमहानिरक्षक शलभ माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित प्राथमिक जूनियर विद्यालय में जाकर विद्यालय का दौरा किया, आपको बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक जनपद बिजनौर के दौरे पर है जिसके तहत उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर विद्यालय का दौरा किया, अध्यापक और बच्चों से मिले और बच्चों को टॉफी और बिस्किट भी वितरित किये, साथ ही महिला सशक्तिकरण के तहत चल रहे मिषन शक्ति फेज 3 के बारे में भी जानकारी दी, साथ ही सभी को महिला हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की, इस दौरान भारी संख्या में विद्यार्थी, अध्यापक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।