
बिजनौर में 4 दिन पहले खो-खो खिलाड़ी बबली का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था, जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है, बबली के हत्याकांड का खुलासा करने के लिए जीआरपी और पुलिस टीम लगातार घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है, आपको बता दें कि बबली का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था, परिजनों ने दुष्कर्म के बाद बबली की हत्या की आशंका जताई थी और पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपने जनपद बिजनौर के दौरे के चलते बबली हत्याकांड की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, डीआईजी ने बताया कि इस घटना से संबंधित कुछ लागों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और मृतका के घरवालों से भी पूरे मामले की जानकारी ली है, वहीं इस घटना को लेकर पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं, डीआईजी ने जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही है।