बिजनौर में बढ़ापुर निवासी कपिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है, कोतवाली शहर बिजनौर के मोहल्ला बुखारा निवासी कपिल पिछले 8 वर्षों से अपनी पत्नी काजल के साथ बढ़ापुर में रहकर राजमिस्त्री का कार्य कर रहा था। कपिल की पत्नी काजल बिना सूचना दिए एंबुलेंस से देर रात कपिल को मृत अवस्था में लेकर बिजनौर पहुंची, अचानक इस तरह कपिल का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। कपिल का मरना किसी के भी गले नहीं उतर रहा है, उधर परिजनों ने कपिल की पत्नी काजल पर हत्या का आरोप लगाया, कपिल के परिजन और उसकी पत्नी ने ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाये हैं, कपिल के भाई ने कपिल की पत्नी काजल पर आरोप लगाते हुए बताया कि कपिल की पत्नी काजल ने कोई कहानी रच कर अपने पति कपिल की जान ली है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।