
धामपुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मोैत हो गई, पूरा मामला थाना क्षेत्र के मटौरा इलाके का है, जहां एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बताया जा रहा है कि गांव में बिजली के तार काफी निचाई तक झूल रहे है जिससे युवक की लाइन की चपेट में आ गया, और उसकी मोैत हो गई, जिस कारण गांव वालों में भी रोश व्याप्त है, ग्रामीणों ने सरकार से बिजली के तारों और विद्युत खंबो को दुरूस्त करने की मांग सहित 10 लाख के मुआवजे की भी मांग की है, युवक की मौत के बाद परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है, वहीँ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,