
धामपुर के नगीना रोड स्थित स्वास्तिक गार्डन में परशुराम स्वाभिमान सेना की ओर से सदस्यता अभियान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परशुराम स्वाभिमान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि पाण्डेय मौजूद रहे, साथ ही जिलाध्यक्ष पंण्डित कपिल शर्मा , जिला महासचिव पण्डित गजेंद्र कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन संगठन में ज्यादा से ज्यादा सदस्य जोड़ने के उद्देष्य से किया गया, मुख्य अतिथि ऋषि पाण्डेय ने बताया कि संगठन से ज्यादा से ज्यादा सदस्यो को जोड़ने के लिए डिजिटल माध्यम से भी कार्य किया जा रहा है, कार्यक्रम का संचालन महेंद्र षर्मा ने किया, इस दौरान आचार्य शशिकांत वशिष्ठ , कृष्ण कुमार कौशिक, देवेंद्र शर्मा , नरेंद्र गौड़, कृष्ण कुमार शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे।