
जिला बिजनौर के किरतपुर थाना में घर से मायके जाने के लिए निकली एक महिला का शव गांव के पास ईख के खेत में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी, आपको बता दें कि जांच पड़ताल में पता चला कि ये षव स्थानीय निवासी नूता देवी का है, जो किरतपुर के गांव बहुपुरा की रहने वाली है। नूता देवी कल घर से अपने मायके कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव पित्तनहेड़ी जाने के लिए निकली थी लेकिन नूता अपने मायके नहीं पहुंची और आज नूता का शव गांव बहूपुरा के पास ही के खेत में पड़ा मिला, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।