जिला बिजनौर में एक सड़क हादसा हो गया, एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई, हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा मामला स्योहारा नूरपुर मार्ग पर बने पुल का है, जहां नूरपुर थाना क्षेत्र के राजा का ताजपुर के मौहल्ला बाजरा के रहने वाले फैज और नदीम शेरकोट से बाइक लेकर ताजपुर जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई, जिससे नदीम की मौके पर ही मौत हो गई और फैज गंभीर घायल हो गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं नदीम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।