जिला बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र की, जहां किरतपुर नजीबाबाद रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, हादसे में तीन लोगो की दर्दनाक मोैत हो गई, दरअसल किरतपुर नजीबाबाद रोड पर भनेड़ा चौकी के पास एक बाइक और रोडवेज की भिडंत हो गई, जिसमे बाइक सवार मां, 6 महीने के बेटे और 2 साल की बेटी की मोत हो गई, जबकि बाइक सवार पिता गंभीर रूप से घायल गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए पिता को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है।