नूरपुर के ग्राम गोहावर में आदर्श रामलीला का मंचन किया जायेगा, आगामी रामलीला मंचन के लिए क्षेत्र में जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है, बताया जा रहा है कि इस बार गोहावर में रामलीला मंचन को लेकर एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है, जिसको लेकर कलाकारोें में बहुत अधिक उत्साह भी देखने को मिल रहा है, कलाकार भी जोरों शोरो से तैयारियों में जुटे हैं, रामलीला के निर्देषन के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के वरिश्ठ निदेशक अविनाश देश पांडेय कलाकारों को प्रशिक्षण दे रहे हेैं, इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी तिलक राणा, अजय कुमार, सुधीर कुमार, राजीव चौहान, सिदक सलूजा, डॉ. राजेंद्र चौधरी उपस्थित रहे।