धामपुर में श्रावण पूर्णिमा पर्व के शुभ अवसर पर संस्कृत दिवस मनाया गया, जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने संस्कृत श्लोक सुनाये और संस्कृत में ही अपना परिचय भी दिया, धामपुर के अनंत श्री शिव शक्ति पीठ एवं संस्कारशाला में संस्कृत दिवस मनाया गया, कार्यक्रम अनंत श्री शिव शक्ति पीठ एवं संस्कारशाला आश्रम के संस्थापक आचार्य डॉ दिनेश चंद्र भारद्वाज के सानिध्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में संस्कारशाला में प्रशिक्षण ले रहे बच्चों ने संस्कृत में अपना परिचय दिया और संस्कृत श्लोक भी प्रस्तुत किये, इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में संस्कृत भाषा से जुड़े लोग और गणमान्य लोग मौजूद रहे।