देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया, साथ ही जनपद बिजनौर में भी भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया, बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा का धागा बांधकर भाइयों से रक्षा का वादा लिया और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की, रक्षा बंधन के त्यौहार पर सड़को पर लोगों की भारी भीड़ भी देखने को मिली, बाजारों में मिठाई की दुकानों पर भारी संख्या में लोगों ने खरीदारी की, इस दौरान नूरपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से नगर इंचार्ज सुमित राठी भी भारी पुलिस बल के साथ गश्त पर रहे।