बिजनौर में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, जिससेे जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, कई जगहों पर नाले अटे होने से पानी की निकासी नहीं हो पाई जिस कारण बारिश का पानी सड़कों पर भर गया हालांकि बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है लेकिन बारिश ने नगर पालिका के जल निकासी की व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है। मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों की सड़कें तक पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गई, शहर की आवास विकास कॉलोनी, नई बस्ती, जैन मंदिर सड़क, सुरेंद्र नगर सहित शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई।