विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनावी गलियारों में रौनक लौट आई है। इसी क्रम में सभी पार्टियों के नेता जमीनी स्तर पर लोगो से उनके दुख दर्द के बारे में जान रहे हैं तथा लगातार किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्याओं को भी सुना जा रहा है इसी को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा राजाराम वर्मा भी बिजनौर पहुंचे, आपको बता दें जनपद बिजनौर के किरतपुर निवासी जिला पंचायत सदस्य रामा चौधरी के आवास पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा राजाराम वर्मा का दौरा हुआ, जहां उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गय, किसान संवाद कार्यक्रम के तहत राजाराम वर्मा ने कई जगह किसानों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को सुना, इस दौरान राजाराम वर्मा को किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही राजाराम वर्मा ने सभी किसानों को उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।