बिजनौर के मोहल्ला काजीपाड़ा में देर शाम एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने सड़क किनारे चल रही 10 वर्षीय बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सड़क किनारे चल रही बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने बाइक सवार तीन युवकों में से एक युवक को दबोच लिया और बाइक को भी हिरासत में ले लिया और दो युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहे, उधर घायल बच्ची को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उधर पुलिस भी फरार हुए दोनों युवकों की तलाश में जुटी है।