
बिजनौर में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया, शिवसेना कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने महंगाई के विरोध में जमकर नारेबाजी की और महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लगातार पेट्रोल, डीजल, सिलेंडर, बिजली पानी सहित खाद्य सामग्री के दामों में वृद्धि कर रही है आम इंसान इतनी महंगाई का सामना नहीं कर सकता इसलिये बढ़ती महंगाई को कम किया जाये, इस दौरान भारी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मोजूद रहे।