
नूरपुर में बीती रात नगरवासियों ने बिजली घर पर पहुंचकर हंगामा किया, दरअसल क्षेत्र में दो दिन से बिजली नही थी जिससे लोगों में रोश व्याप्त हो गया, बिगड़ती विद्युत व्यवस्था को लेकर नगर वासियों का गुस्सा फूटा और भारी संख्या में नगरवासी बिजली घर पहुंचे और हंगामा किया साथ ही नूरपुर बिजनौर मार्ग पर जाम भी लगा दिया, इस घटना की सूचना पर नूरपुर एसडीओ और नगर इंचार्ज सुमित राठी भी मौके पर पहुंचे, एसडीओ ने लोगोें को बिजली ठीक कराने का आष्वासन दिया, जिसके बाद क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठीक हुई और बिजली व्यवस्था ठीक होने पर नगर इंजार्च ने जाम खुलवाया,