बिजनौर के नई बस्ती में रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनन्द प्रकाश गुप्ता उर्फ आनंद भाई का बीमारी के चलते निधन हो गया, आनंद प्रकाश गुप्ता जी ने जिला अस्पताल में आखिरी सांस ली, जिससे लोगों मे भी शोक की लहर दौड़ गई, आपको बता दें कि आनंद प्रकाश गुप्ता जी का हमारे देश को आजाद कराने में बड़ा ही अहम रोल था, उनके निधन के बाद बीजेपी सदर विधायक सुचि चौधरी, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने भी उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद भाई को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।