
अफजलगढ़ पुलिस द्वारा बीते दिनों किन्नर की हत्या करने वाले शादाब उर्फ सद्दू को गिरफ़्तार कर लिया गया है, दरअसल बीती 13 अगस्त को शादाब उर्फ सद्दू ने अपनी पत्नी किन्नर ज्योति रानी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया, किन्नर की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देश के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया था, जिसके बाद अफजलगढ़ पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को हरेवली रोड स्थित रामगंगा फार्म की पुलिया के पास से गिरफ़्तार कर लिया है, अभियुक्त की निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतका किन्नर ज्योति रानी शादाब पर कहीं भी आने जाने पर रोक टोक किया करती थी, साथ ही उनके बीच पैसों के लेन देन को लेकर भी आपसी विवाद चला रहा था, जिससे तंग आकर पति ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है।