स्योहारा के स्टेशन मार्ग पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक वैन चालक ने नशे की हालत में कई लोगों को घायल कर दिया, आपको बता दें कि स्टेशन रोड पर रोज की तरह ही चहल पहल का माहौल था, तभी जमापुर गांव का रहने वाला मनोज नषे की हालत में अपनी वैन का संतुलन खो बैठा, जिसके बाद वैन ने बाइक सवार, मेट्रो सवार और ठेले वाले कई लोगों को टक्कर मार दी, जिससे लोग बुरी तरह घायल हो गये, साथ ही कई दुकानों को भी नुकसान हुआ है, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में ले लिया है और घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।