स्योहारा पुलिस ने ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, दरअसल स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम पितुपुरा के रहने वाले सुमित पर आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमें दर्ज थे, सुमित काफी समय से फरार चल रहा था, जिस पर 25 हज़ार का ईनाम भी घोशित था, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के निर्देष पर पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है, इसी दौरान पुलिस और स्वाट टीम ने स्योहारा नूरपुर भट्टे के पास से वांछित आरोपी सुमित को गिरफ़्तार कर लिया है, साथ ही आपको बता दें कि अभियुक्त सुमित पर मुरादाबाद थाना सिविल लाइन में भी एक मुकदमा पंजीकृत है, एसपी पूर्वी राम अर्ज ने मामले का खुलासा किया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रषंसा भी की जा रही है।