बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में पत्नी के पति द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है, दरअसल अफजलगढ़ के मौहल्ला गौहर अली खान की रहने वाली किन्नर ज्योति रानी की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी, बता दें ज्योति रानी का उसका पति सद्दू से काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके चलते पति ने अपनी पत्नी के गोली मार दी, जिससे किन्नर ज्योति रानी की मौके पर ही मोैत हो गई, हत्या कर आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जब पड़ोसियों को इस घटना का पता लगा तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, एसपी पूर्वी राम अर्ज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही पुलिस आरोपी पति की तलाष में जुटी है।