
आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धामपुर स्थित कुश्ठ आश्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा हर साल की भांति इस साल भी फल एवं वस्त्रों का वितरण किया गया, इस दौरान पश्चिमी उद्योग व्यापार मण्डल ने व्यापारी हितों के साथ साथ समाज हित में भी कार्य करने का संकल्प लिया, व्यापार मंडल के सदस्यों ने कहा कि यहां रह रहे परिवार भी हमारे समाज का ही हिस्सा है और हमारा दायित्व बनता है के हम अपने मन मे ऐसे लोगो के लिए बिना कोई घृणा रखे, इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार सतवंत सिंह सलूजा, मण्डल अध्यक्ष जावेद रहमान शम्सी, नगराध्यक्ष एसपी सलूजा, असलम फरीदी, शिवेन्द्र अग्रवाल, सुहैल डिज़ाइनर, सलमान फरीदी, अमित अग्रवाल, गगनदीप जुनेजा, शहज़ाद अंसारी, सतमीत सिंह मन्नी, त्रिलोचन सिंह, शोएब मैक्स आदि मौजूद रहे।