
पूरे भारतवर्ष में गंगा स्नान मेले को लेकर श्रद्धालुओ में उत्साह देखने को मिल रहा है, बिजनौर गंगा बैराज घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी , गंगा स्नान की पूर्व संध्या पर लोगों ने मां गंगा में दीपदान कर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपने परिजनों के लिए सुख शांति की कामना की, सूर्यास्त के समय लोगो ने गंगा में दीपदान किया, जिनके परिवार में किसी परिजन की मृत्यु एक साल के अंतराल मे हुई है, लोगो ने स्नान दान आदि कर पितरो को रोषनी दिखाने के लिए दीप दान किया, बिजनौर गंगा बैराज घाट पर तरह-तरह की दुकान आकर्षण का केंद्र बनी रही, जहां श्रद्धालुओ ने तरह-तरह के सामानों की खरीदारी की
साथ ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह, ने मेले का निरीक्षण किया, और मोटरबोट के जरिये निगरानी की