धामपुर की बड़ी मंडी स्थित राज गढ़ियो की धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्देशन में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एक योजना बैठक का आयोजन किया गया, योजना बैठक में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के के अवसर पर जन जागरण शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया, बता दें कि यह शोभायात्रा 15 जनवरी को सुबह 9 बजे शुभम मंडप से आरंभ होकर नगीना चौक से डाकखाना होते हुए, खारी कुआं, मुख्य बाजार, बड़ी मंडी से स्टेशन रोड, सुभाष चौक से होते हुए शुभम मंडप पर आकर ही संपन्न होगी, विष्व हिंदू परिशद बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने सभी से भारी संख्या में षोभायात्रा में पहुचकर शोभायात्रा को और भव्य बनाने का आहवान किया, ेक्त बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला अध्यक्ष चौधरी अरुण प्रताप एडवोकेट ने की एवं बैठक का संचालन सत्य प्रकाश जोशी ने किया, बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक अनिल ग्रोवर, तहसील प्रचारक युवराज, नगर संचालक विकास, आशीष चौहान, पंकज भटनागर, कुलदीप षर्मा, डॉक्टर आदित्य अग्रवाल, डॉक्टर एनपी सिंह, नगर सह कार्यवाह आजाद चौहान, अंकुर अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत संपर्क प्रमुख एसके राजपूत, जिला सेवा प्रमुख नितिन अग्रवाल, जिला सह प्रमुख मयंक अग्रवाल, विहिप नगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, रोहित शर्मा, डॉ दिनेश आदि लोग मौजूद रहे।